Naini Saini Airport: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने नैनी सैनी हवाई अड्डे से उड़ानों के संचालन पर केंद्र से जवाब मांगा
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को केंद्र से पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने की उसकी योजना के बारे में जवाब मांगा । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नैनीताल: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को केंद्र से पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने की उसकी योजना के बारे में जवाब मांगा ।
उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती ने उड्डयन सचिव के साथ ही नागरिक विमानन निदेशालय से भी इस बारे में चार सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करते हुए यह स्प्ष्ट करने को कहा है कि हवाई अड्डे से किस प्रकार उड़ानें संचालित होंगी और भविष्य में वहां से उड़ानें शुरू करने के बारे में उनकी योजना क्या है ।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सीबीआई से पूछा ये तीखा सवाल, जानिये कॉर्बेट में अवैध गतिविधियों से जुड़ा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अदालत ने ये निर्देश हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन न किए जाने को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दिए ।
पिथौरागढ़ निवासी राजेश पांडे ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा था कि नैनी सैनी हवाई अड्डा 1991 में बनाया गया था लेकिन अभी तक वहां से वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन नहीं शुरू किया गया है ।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand के पिथौरागढ़ में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, चार अन्य लोग घायल
याचिका में आरोप लगाया गया है कि केवल कागजों पर दिखाया जा रहा है कि नैनी सैनी हवाई अड्डे से उड़ानें संचालित हो रही हैं जबकि धरातल पर स्थिति एकदम उलट है ।