PM मोदी ने किसानों के लिये लांच किया ग्राम संवाद ऐप 'DISHA'
देश के प्रख्यात समाजसेवी नानाजी देशमुख और समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर दिल्ली के पूसा में इंडियन एग्रिकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नई दिल्ली: दिल्ली के पूसा में इंडियन एग्रिकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानो के लिये 'ग्राम संवाद ऐप' 'DISHA' को लांच किया। ग्राम संवाद एप को लॉन्च करने का सरकार का मुख्य मकसद डिजिटल इंडिया के तहत गांव और किसानों को सीधे सरकार से जोड़ना है। पीएम मोदी ने कहा कि इससे फिनोमिक्स फैसिलिटी से कृषि के क्षेत्र में अुनसंधान को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों की आमदनी में तेजी से वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें: भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल: पीएम बोले, देश से अब भ्रष्टाचार हटाना होगा
यह भी पढ़ें |
National: जयंती पर वीर सावरकर को पीएम मोदी ने किया नमन
यह कार्यक्रम देश के प्रख्यात समाजसेवी नानाजी देशमुख और समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नानाजी देशमुख ने अपना पूरा जीवन देश के लिए लगा दिया वो जीवन भर मातृभूमि के लिए जुटे रहे। जय प्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख ने देश में गरीबों के लिए काम किया।
उन्होंने कहा कि देश नानाजी देशमुख को जानता नहीं था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई। पीएम ने कहा कि जयप्रकाश के आंदोलन के कारण ही दिल्ली की सत्ता हिल गई थी। जब जेपी पर हमला हुआ तो नानाजी देशमुख ने उस हमले को झेल लिया और हाथ की हड्डी टूट गई। लोकनायक जयप्रकाश युवाओं के लिए प्रेरणा है।
यह भी पढ़ें |
पुलवामा हमले पर फिर छलका पीएम मोदी का दर्द, विपक्षियों को लिया निशाने पर
पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें
1. नानाजी और लोकनायक ने खुद को सत्ता से दूर रखा
2. लोकनायक जयप्रकाश युवाओं के प्रेरणा थे
3. शहर की तरह गांवों में भी 24 घंटे बिजली होनी चाहिए
4. योजनाओं को समयसीमा में पूरा करना होगा
5. गांवों का विकास जड़ों से जुड़ा होना चाहिए
6. गांव को शहर के बराबर खड़ा करना होगा
7. लोकतंत्र में सबकी भागीदारी जरूरी
8. मोबाइल एप से जनता से जुड़ने की कोशिश होगी
9. गांवों में मुफ्त में बिजली कनेक्शन