Naresh Balyan: विधान सभा चुनाव से पहले AAP की बढ़ी मुश्किलें, जानिए पूरा मामला
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार रात नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार देर रात AAP विधायक नरेश बाल्यान को अरेस्ट किया। उनकी यह गिरफ्तारी गैंगस्टर के साथ ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद हुई है। जिसमें वह रंगदारी को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। नरेश बालयान की गिरफ्तारी से सियासी घमासान तेज हो गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम आर के पुरम क्राइम ब्रांच ऑफिस में नरेश बाल्यान से पूछताछ कर रही है। इसके बाद आप विधायक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि सांगवान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और अभी में अमेरिका में है और उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है। सांगवान के शूटर्स दिल्ली में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Naresh Balyan की गिरफ्तारी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने दिया ये बयान
आप विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जो ऑडियो सामने आया है उससे साफ है कि वह गैंगस्टरों के साथ मिलकर वसूली का रैकेट चला रहे थे और उत्तम नगर के प्रतिष्ठित लोगों का नाम लेकर उन्हें धमकाकर पैसे वसूलते थे। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर पब्लिक डोमेन में वायरल है और हमारी जानकारी के अनुसार पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ भी की होगी।
दिल्ली पुलिस का बयान
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कहा है कि क्राइम ब्रांच ने आप विधायक नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया है। विधायक और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप की जांच के बाद यह गिरफ्तारी की गई। गैंगस्टर फिलहाल विदेश में है। बातचीत में एक व्यापारी से फिरौती की रकम वसूलने की चर्चा है। मामले की आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली की हवा लगातार आठवें दिन भी बेहद खराब, AQI 330 के पार
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर चिंता जताना शुरू किया है, तब से भाजपा, केंद्र सरकार और अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के सिपाहियों के खिलाफ साजिश रचनी शुरू कर दी है। इसी साजिश के तहत आप विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।