National: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स से कई अहम मुद्दों पर की चर्चा

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष बिल गेट्स के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिल गेट्स के साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिल गेट्स के साथ


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष बिल गेट्स के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें | कोरोना को लेकर एक बार फिर देश को संबोधित करने जा रहे हैं पीएम मोदी, टाइम देखिये कितने बजे..

मोदी ने कोविड-19 के लिये वैश्विक प्रतिक्रिया और महामारी का मुकाबला करने के लिये वैज्ञानिक नवाचार और शोध एवं अनुसंधान संबंधित विषयों पर बात की। गेट्स के साथ इस बातचीत में प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिये भारत द्वारा अपनाए गए सचेत दृष्टिकोण को रेखांकित किया।

यह भी पढ़ें | कोरोना संकट का सबसे बड़ा संदेश...हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा : मोदी

उन्होंने बताया कि इस जन-केंद्रित दृष्टिकोण ने शारीरिक दिक्कतों के लिए स्वीकार्यता, फ्रंट-लाइन कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान, मास्क पहनने, उचित स्वच्छता बनाए रखने और लॉकडाउन प्रावधानों का सम्मान करने में मदद की है। (वार्ता)
 










संबंधित समाचार