समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अयोध्या के दौरे पर, जानिये उनका पूरा कार्यक्रम

डीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को अयोध्या के दौरे पर पहुंचे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उनका पूरा कार्यक्रम

अयोध्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया सपा अध्यक्ष का स्वागत
अयोध्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया सपा अध्यक्ष का स्वागत


अयोध्या: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को अयोध्या के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। यहां पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं सपा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। अखिलेश यादव का एक दिनी अयोध्या दौरा बेहत व्यस्त बताया जा रहा है। वे आज 3.30 बजे वापस लखनऊ के लिये रवाना होंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच अखिलेश यादव अयोध्या में अलग-अलग जगहों पर जाकर हाल ही में दिवंगत हुए पार्टी नेताओं समेत गणमान्य लोगों के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात करेंगे और उनका ढ़ांढ़स बधाएंगे। वे दिवगंत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और एक तेरहवीं संस्कार में भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण को लेकर अखिलेश यादव ने कही ये बात, जानिए क्या बोले

तय कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश यादव सबसे पहले थाना रौनाही के दोस्तपुर रग्घू गांव जाकर सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय गंगा सिंह यादव को श्रद्धांजलि देंगे और उनकी तेरहवीं संस्कार में शामिल होंगे। 

इसके बाद वे 1:15 पर ग्राम रौनाही सपा नेता हाजी फिरोज खान गब्बर के आवास पर मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें | सपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त तीन नेताओं प्रदीप तिवारी, ब्रजेश यादव और पीडी तिवारी को किया निष्कासित

यूपी के पूर्व सीएम इसके बाद शहर के अंगूरीबाग कॉलोनी में पूर्व विधायक जय शंकर पांडे की पत्नी और सपा के मेयर कंडीडेट रहे डाक्टर आशीष पांडेय दीपू की मां को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद पे दोपहर 3:00 बजे मकबरा पहुंच पत्रकार एसएन सिंह के पिता और प्रेस परिषद के सदस्य रहे स्वर्गीय शीतला सिंह को श्रद्धांजलि देंगे।

इस दौरान वे कुछ पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। अखिलेश यादव दोपहर बाद 3:30 बजे लखनऊ के लिए वापस रवाना हो जाऐंगे।










संबंधित समाचार