नौतनवा नगर पालिका प्रशासन की जल निकासी के दावे की खुली पोल
दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जहा एक तरफ फसलों को नुकसान पहुंचाया है वहीं नगर में रहने वाले लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नौतनवा(महराजगंज): नौतनवा कस्बे में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नगर में जहां एक तरफ जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं जल जमाव की स्थिति होने से नगर पालिका प्रशासन की जल निकासी के दावे की पोल खुल गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बारिश ने खोली नगर पालिका के दावों की पोल, सड़कों पर बह रहा नालियों का गंदा पानी और कचरा
नौतनवा नगरपालिका में कल सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। जिससे कस्बे के स्टेशन रोड, पेट्रोल पंप के आसपास रोड पर जलजमाव हो गया है। दुकानदारों के साथ पैदल चल रहे राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। दुकानदारों का कहना है कि दुकान के आगे पानी जमा होने से ग्राहक प्रभावित होते हैं और दुकान पर गंदगी के पानी में चलकर नहीं आना चाहते, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। नगरपालिका प्रशासन के लाख दावे के बावजूद जल निकासी की सही व्यवस्था न होने से नगरपालिका के दावे की पोल खुल गई है। लोगों में इसके प्रति गुस्सा भी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नौतनवा नगर पालिका में प्रशासनिक बदलाव, नये अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति, जानें पूरा अपडेट