नौतनवा के नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव की सफाई डाइनामाइट न्यूज़ पर, कंबाइन मालिक अशर्फी गुप्ता की मौत प्रकरण में हंगामे के बाद आया बयान
कल देर रात नौतनवा तहसील के कंबाइन मालिक अशर्फी गुप्ता की मौत के बाद हुए हंगामे और बवाल की खबर को डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इसके बाद नौतनवा के नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव की सफाई सामने आयी है। पूरी खबर:
नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा के नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे पर अपने को बेकसूर बताया है और कहा है कि उनका नाम बेवजह विवाद में घसीटा जा रहा है।
उन्होंने जांच के दौरान बीमार अशर्फी को तहसील में नहीं बुलाया था। मौके पर उन्होंने कागजात लेकर पुत्रों को आने को कहा था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बिजली विभाग की लापरवाही से गाय और युवक ने गंवाई जान, सहमे गांव के लोग
गौरतलब है कि कल रात नौतनवा तहसील के हरदीडाली गांव निवासी कंबाइन मालिक अशर्फी की सीने में तेज दर्द होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों ने नायब तहसीलदार पर उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कल देर रात नौतनवा के बनैलिया चौराहे के पास शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: खराब ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली अधिकारी ने मांगे चार हजार रुपए, नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को लिखा पत्र
ये है मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कंबाइन मालिक अशर्फी गुप्ता का कंबाइन मशीन खेत काट रहा था तभी नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और बिना रीपर मशीन चलाने पर उखड़ गये। उन्होंने कागजात की जांच के लिए अशर्फी को तहसील बुलाया। शाम के समय अशर्फी गुप्ता जब तहसील पहुंते तब नायब तहसीलदार से मिलने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि तहसीलदार ने कागजात के नाम पर धनउगाही की मांग की जिससे अशर्फी की तबियत बिगड़ी और मौत हो गयी। फिर देर रात परिजनों ने शव को मार्ग पर रख कर नायब तहसीलदार के विरुद्ध हंगामा शुरू कर दिया।