Corona Warriors: महराजगंज जिले के शिक्षकों के हाथ बढ़े कोरोना राहत कोष में
महराजगंज जिले के नौतनवा इलाके के शिक्षकों ने एक दिन का वेतन कोरोना राहत कोष में दिया है। महराजगंज जिले के नौतनवा इलाके के शिक्षकों ने एक दिन का वेतन कोरोना राहत कोष में दिया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पाण्डेय के आह्वान पर ब्लाक कार्यसमिति नौतनवा के अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पाण्डेय के नेतृत्व में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम एस सी एस टी ब्लॉक अध्यक्ष यशोदानन्द भारती एवं विकास के समस्त शिक्षकों के सहयोग से एक दिन का वेतन कोरोना राहत कोष में देने के साथ स्थानीय स्तर पर कोविड 19 से पीड़ित एवं गरीब परिवारों को उपजिलाधिकारी नौतनवा के माध्यम से परिवारों में वितरित करने हेतु दिया गया। जिसमें उनके दैनिक जीवन की आवश्यकता वाले सामानों को दिया गया। इस कार्य में ब्लॉक कार्यसमिति के सभी सदस्यों एवं नौतनवा के शिक्षको ने लगभग 50500 का सहयोग किया गया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने से गांव को किया गया सील, पुलिस बल तैनात
यह भी पढ़ेंः महराजगंज जिले में पाठ्यक्रम का शिक्षण कार्य ऑनलाइन कराने का निर्देश
यह भी पढ़ें |
UP: गेहूं की फसल पर बिजली के तारो से निकली चिंगारी का कहर, 30 एकड़ फसल हुई जलकर खाक
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय ब्लॉक मंत्री एवं जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली अंसारी ब्लॉक कोषाध्यक्ष बीएसएन प्राइमरी का मास्टर के एडमिन चन्द्रभान प्रसाद, राकेश कुमार बाल्मीकि, पवन कुमार शुक्ला, कमलानन शुक्ला यशोदानन्द भारती, संजयकुमार जायसवाल, रवि प्रकाश, माधुरी श्रीवास्तव, इंदु जायसवाल, गिरीश चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, शिवशंकर मद्धेशिया, हरप्रीत सिंह, उमेश दिवाकर, दिनेश त्रिपाठी, अरुण कुमार भण्डारी, आशुतोष कुमार, शैलेश कुमार भारती, मार्कण्डेय त्रिपाठी जितेंद्र पटेल, राम बेलास चौधरी, विनोद कुमार गौतम और सूर्यकांत त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।