Maharashtra: नवी मुंबई के व्यक्ति ने क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में 4.07 लाख रुपये गंवाए

डीएन ब्यूरो

नवी मुंबई के 38 वर्षीय व्यक्ति से तीन लोगों ने कथित तौर पर 4.07 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने व्यक्ति को अच्छे मुनाफे के झूठे वादे पर ‘बिटकॉइन ट्रेडिंग’ में पैसा लगाने का लालच दिया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में 4.07 लाख रुपये गंवाए
क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में 4.07 लाख रुपये गंवाए


ठाणे: नवी मुंबई के 38 वर्षीय व्यक्ति से तीन लोगों ने कथित तौर पर 4.07 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने व्यक्ति को अच्छे मुनाफे के झूठे वादे पर ‘बिटकॉइन ट्रेडिंग’ में पैसा लगाने का लालच दिया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं जिन्होंने एक कंपनी से जुड़े होने का दावा किया और व्यक्ति को ‘बिटकॉइन ट्रेडिंग’ में निवेश करने के लिए कंपनी का एक लिंक भेजा।

यह भी पढ़ें | Maharashtra : नवी मुंबई में निवेश के नाम पर व्यक्ति से 24 लाख की धोखाधड़ी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस साल मार्च और जून के बीच छोटी अवधि में अच्छे मुनाफे का आश्वासन मिलने के बाद व्यक्ति ने डिजिटल मंच के माध्यम से 4,07,536 रुपये का निवेश किया।

जब व्यक्ति ने वादे के मुताबिक मुनाफा मांगा तो आरोपियों ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: नवी मुंबई में खुद को IRDAI अधिकारी बताकर ठगे 28.8 लाख रुपए, आरोप में दो पर FIR दर्ज

इसके बाद व्यक्ति शिकायत लेकर नवी मुंबई में एपीएमसी पुलिस के पास पहुंचा जिसके आधार पर बुधवार को तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 34 (साझा इरादा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार