Navratri 2022: दो अप्रैल से शुरू हो रहा भक्ति और आराधना का नौ दिवसीय त्योहार, इन तीन दिन व्रत रखने से मिलेगा पूरा फल

डीएन ब्यूरो

इस साल 2 अप्रैल से वासंतिक नवरात्र की शुरूआत हो रही है। भक्ति और आराधना से भरा ये नौ दिवसीय त्योहार इस बार बहुत ही खास होने वाला है। पढ़ें इस बार के नवरात्र से जुड़ी सभी जानकारी डाइनामाइट न्यूज़ पर

2 अप्रल से शुरू होगी चैत्र की नवरात्रि (फाइल फोटो)
2 अप्रल से शुरू होगी चैत्र की नवरात्रि (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: इस साल वासंतिक नवरात्र की शुरूआत 2 अप्रैल से हो रही है। मालूम हो कि वासंनिक नवरात्र का प्रारंभ चैत्र के शुक्ल प्रतिपदा के दिन से होता है, जो इस बार 2 अप्रैल को है। हिन्दू धर्म में नवरात्र के व्रत का अहम महत्व होता है। 

जहां 2 अप्रैल को नवरत्र की शुरूआत होगी, वहीं 8 अप्रैल को महानिशा की पूजा होगी, 9 तारीख को महाष्टमी व्रत रखा जाएगा और 10 अप्रैल को रामनवमी का पूजन किया जाएगा। इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन का है, न तो कोई तिथि बढ़ी है और नहीं किसी तिथि पर कोई क्षय है। ज्योतिषीय दृष्टि से यह नवरात्र संतुलन और सौम्यता प्रदान करने वाला है।  

यह भी पढ़ें | चैत्र नवरात्र में छात्राओं की आराधना, जानें शक्ति पूजन महोत्सव में क्या रहा खास

इस साल अगर नवरात्र के 9 दिन व्रत नहीं रख पाते है, तो भी आप 3 दिन के व्रत करके उसका पूरा फल पा सकते है। इसके लिए आपको नवरात्र की सप्तमी, अष्टमी और नवमी इन तीनो तिथियों व्रत रखना होगा। अगर कोई इन तीनों तिथियों पर भी व्रत नहीं रख सकते तो ऐसे लोग नवरात्र के पहले दिन और महाष्टमी के दिन व्रत रख कर अपनी कामना को सिद्ध कर सकते है। 

ज्योतिषीय दृष्टिकोण से कलश स्थापना मुहूर्त का 2 अप्रैल को सूर्योदय 5:51 बजे से सुबह 6:28 बजे तक का है। वहीं अभिजित मुहूर्त दिन में 11:36 बजे से लेकर 12:24 बजे तक का है। जबकि मिथुन लग्न दिन में 10:03 बजे से 12:17 बजे तक का है।
 

यह भी पढ़ें | सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैसाखी के पर्व पर गुरुद्वारे पहुंचकर टेका मत्था










संबंधित समाचार