Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बड़ा एनकाउंटर, लगभग 40 नक्सली ढेर

डीएन ब्यूरो

नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को एक के बाद एक बड़ी कामयाबी मिल रही है। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 40 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली ढेर


रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें  40 नक्सली मुठभेड़ में ढेर हो गए। नक्सलियों के पास से  AK-47 समेत कई हथियार बरामद हुए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के बॉर्डर पर चार अक्तूबर को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों  ने शाम सात बजे तक 40 नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया। नक्सलियों के शवों के साथ भारी मात्रा हथियार बरामद किए गए। इसमें एके-47, एसएलआर समेत कई अत्याधुनिक हथियार शामिल थे।

यह भी पढ़ें | Naxalite Encounter: पीड़िया के जंगलों में मुठभेड़ में दो नक्सलियों ढेर, दो जवान घायल

तीन अक्तूबर को जवानों को बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद लगभग 400 फोर्स के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसमें सीआरपीएफ, राज्य पुलिस बल संयुक्त टीम के जवान शामिल थे। इस मुठभेड़ में कई इनामी नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है। दूसरी ओर नक्सलियों के कंपनी नंबर 6 को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है।

सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि घने जंगल वाले इलाके में नक्सली होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर कॉम्बिंग शुरू की। तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh: बस्तर की पहचान अब नक्सलगढ़ नहीं बल्कि 'विकासगढ़' के रूप में

सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 30 नक्सली ढेर हो गए। इलाके में 2 घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग हो रही थी। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि इनके अन्य साथी फरार होने में कामयाब तो नहीं हुए हैं।
 










संबंधित समाचार