राजधानी में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर शुरू, जानिये ये खास बातें
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का गणतंत्र दिवस शिविर- 2023 दिल्ली कैंट में देशभर से चुने गए दो हजार से अधिक कैडेटों के साथ शुरू हो गया है पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का गणतंत्र दिवस शिविर- 2023 दिल्ली कैंट में देशभर से चुने गए दो हजार से अधिक कैडेटों के साथ शुरू हो गया है। शिविर के शुभारंभ समारोह में सोमवार को एनसीसी के महानिदेशक, एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कैडेटों को शिविर में पूरे मन से भाग लेने और प्रत्येक गतिविधि से अधिक से अधिक लाभ अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिविर में सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 710 कन्या कैडेट सहित कुल 2,155 कैडेट शामिल हैं। इनमें 114 जम्मू-कश्मीर के और 120 पूर्वोत्तर क्षेत्र के कैडेट हैं। ये कैडेट कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें |
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी आरडीसी 2024 का किया दौरा
रक्षा मंत्रालय की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस शिविर का समापन 28 जनवरी को इन कैडेटों को इस शिविर में प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ होगा।
इस करीब एक माह की अवधि में उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री, रक्षा प्रमुख और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस शिविर का दौरा करेंगे।विज्ञप्ति के अनुसार शिविर के दौरान, ये कैडेट सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं, राष्ट्रीय एकता जागरूकता कार्यक्रमों और संस्थागत प्रशिक्षण सहित अनेक गतिविधियों में भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें |
NCC: सीडीएस अनिल चौहान ने किया एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा, जानिए गार्ड ऑफ ऑनर पर क्या बोले
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि युवाओं की बढ़ती आकांक्षाओं और समाज की अपेक्षाओं को शामिल करने के लिए प्रशिक्षण दर्शन को परिष्कृत किया गया है।
उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व गुणों और कैडेटों के सॉफ्ट कौशल को बेहतर बनाने पर ध्यान केन्द्रित किया गया है ताकि उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा सके। (वार्ता)