गृह प्रदेश पहुंचे रामनाथ कोविंद, सीएम योगी ने किया स्वागत

डीएन संवाददाता

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद लखनऊ पहुंचे। सीएम योगी ने कोविंद का स्वागत किया।

सीएम आवास में रामनाथ कोविंद और सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम आवास में रामनाथ कोविंद और सीएम योगी आदित्यनाथ


लखनऊ: एनडीए की तरफ से चुने गए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद रविवार को लखनऊ पहुंचे। 5 केडी स्थित सीएम योगी के सरकारी आवास पर रामनाथ कोविंद का भव्य स्वागत हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद कोविंद सीएम आवास पर पहुंचे। रामनाथ कोविंद के साथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें | एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद गृह प्रदेश से शुरू करेंगे प्रचार

रामनाथ कोविंद का स्वागत करते सीएम योगी

सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा ने रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। इस मौके पर  केन्द्रीय जल-संसाधन और नदी विकास मंत्री उमा भारती भी मौजूद रहीं।

सीएम आवास पर रामनाथ कोविंद का काफिला

यह भी पढ़ें: यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कुछ इस तरह से की वोट की अपील

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद रामनाथ कोविंद सबसे पहले अपने गृह प्रदेश प्रचार के लिए आए। बता दें कि रामनाथ कोविंद के नामांकन वाले दिन ही सीएम योगी ने कोविंद को लखनऊ आने के लिए आमंत्रित किया था।










संबंधित समाचार