एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद गृह प्रदेश से शुरू करेंगे प्रचार
एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद प्रचार-प्रसार के लिए रविवार को लखनऊ में रहेंगे।
नई दिल्ली: एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद अब प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। इसी सिलसिले में रामनाथ कोविंद रविवार को लखनऊ जाएंगे।
भले ही रामनाथ बिहार के राज्यपाल हों लेकिन प्रचार-प्रसार के लिए कोविंद ने पहले अपने गृह प्रदेश आने का फैसला लिया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में रामनाथ कोविंद का जन्म हुआ था।
यह भी पढ़ें |
गृह प्रदेश पहुंचे रामनाथ कोविंद, सीएम योगी ने किया स्वागत
यह भी पढ़ें: रामनाथ कोविंद के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें..
रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सीएम योगी और रामनाथ कोविंद की मुलाकात भी हुई।
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रपति चुनाव हुआ दिलचस्प, रामनाथ कोविंद Vs मीरा कुमार
यह भी पढ़ें: रामनाथ कोविंद की पहली प्रतिक्रिया- कभी सोचा नहीं था कि मैं बनूंगा राष्ट्रपति
रामनाथ कोविंद के नामांकन में पहुंचे सीएम योगी ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने कोविंद को यूपी आने का न्योता दिया है और इसी के बाद रामनाथ ने यूपी आने का फैसला लिया। रामनाथ कोविंद रविवार को करीब शाम 4 बजे लखनऊ पहुचेंगे। रामनाथ के साथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। कोविंद लखनऊ में पहुंचने के बाद सीएम आवास पर जाएंगे।