Neeraj Chopra Classic: पंचकूला में चलेगा गोल्डन बॉय का भाला, इस दिन होगा 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' इवेंट

डीएन ब्यूरो

नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता के पहले संस्करण का आयोजन किया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नीरज चोपड़ा क्लासिक का होगा आयोजन
नीरज चोपड़ा क्लासिक का होगा आयोजन


पंचकूला: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा की अगुवाई में नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन पंचकूला में 24 मई को किया जाएगा। विश्व एथलेटिक्स ने गुरुवार को इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता की पुष्टि की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस प्रतियोगिता का आयोजन पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें | Rae Bareli: फायर कर्मी ने डेनमार्क में देश का नाम किया रोशन

यह प्रतियोगिता वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड कैटेगरी इवेंट होगी, जो इसे विश्व चैंपियनशिप के लिए एक महत्वपूर्ण क्वालीफिकेशन स्पर्धा बना देगी। इस इवेंट में शीर्ष अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है।

वर्तमान विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा अपने 2025 सीजन की शुरुआत 16 मई को कतर में होने वाले दोहा डायमंड लीग से करेंगे। यह इवेंट 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' से ठीक एक सप्ताह पहले होगा।

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: सिडनी टेस्ट मैच से बड़ी खबर, बुमराह को लगी चोट, टीम इंडिया की बढ़ गई टेंशन

नीरज ने भारत में अपना पिछला इवेंट 2024 फेडरेशन कप में खेला था, जहां उन्होंने 82.27 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था।










संबंधित समाचार