NEET पेपर लीक: सीबीआई का पटना के बाद रांची में एक्शन, RIMS की छात्रा को हिरासत में लिया
NEET यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रांची: NEET यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। अब कथित तौर पर सॉल्वर गैंग से जुड़े होने के आरोप में रांची RIMS प्रथम वर्ष की छात्रा को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। RIMS के सूत्रों का कहना है कि उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
NEET पेपर लीक गिरोह के सॉल्वर्स कनेक्शन तक पहुंची CBI, पटना AIIMS के 3 डॉक्टरों को हिरासत में लिया
सीबीआई ने छात्रा के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और फोन जब्त कर लिए हैं। एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि उसने सॉल्व आंसर फॉरवर्ड किए थे या नहीं। माना जा रहा है कि पहले गिरफ्तार किए जा चुके लोगों से मिले सुरागों के आधार पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें |
झारखंड में 6 साल बाद सफायर स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड की जांच अब CBI करेगी, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पेपर लीक कांड में रॉकी अब तक का सबसे बड़ा राजदार साबित हुआ है। रॉकी ने सीबीआई के सामने पेपर सॉल्व करने वाले एमबीबीएस छात्रों का राज उगला जिसके बाद पटना AIIMS के चार मेडिकल स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी हुई। अब सीबीआई ने रांची RIMS की एक मेडिकल छात्रा को भी हिरासत में लिया है।