आज सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक मामले में होगी सुनवाई, 24 लाख छात्र कर रहे फैसले का इंतजार
सुप्रीम कोर्ट में आज नीट पेपर लीक मामले में सुनवाई होनी है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
नई दिल्ली: नीट यूजी परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस मामले में सीबीआई ने आरोपों की जांच पहले ही शुरू कर दी थी। बता दें कि करीब 24 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, जो इस फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Pegasus Snoopgate case: पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिया नोटिस, 10 दिन में मांगा जवाब, जानिये हर अपडेट
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में करीब 38 याचिकाएं पहुंच चुकी हैं। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच आज इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। वहीं केंद्र सरकार नीट-यूजी परीक्षा रद्द करने का विरोध कर रही है। केंद्र सरकार ने कहा कि सीबीआई को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। अभी तक ऐसे तथ्य सामने नहीं आए हैं जो इशारा करते हैं की बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। यह सही नहीं होगा कि पूरे एग्जाम को रद्द किया जाये।
यह भी पढ़ें |
Pegasus Snoopgate case: पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, जानिये ये जरूरी अपडेट
नीट पेपर लीक को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
बीतें रविवार को छात्रों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर नीट पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने एनटीए को बर्खास्त करने की मांग की। छात्रों ने कहा कि नीट परीक्षा दोबारा होनी चाहिए। छात्रों ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग भी की।