फतेहपुर: स्कूली बच्चों से धुलवाई कार, कबाड़ में बेची किताबें

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आई हैं। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्राथमिक विद्यालयों में लापरवाही
प्राथमिक विद्यालयों में लापरवाही


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखाया गया कि कैसे प्राथमिक विद्यालय कमालीपुर में बच्चों से हैंडपंप से पानी भरवाकर शिक्षकों ने अपनी कारें धुलवाई।

वहीं, दनियालपुर के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को दी जाने वाली सरकारी किताबें कबाड़ी को बेचने का गंभीर मामला उजागर हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद से इन घटनाओं को लेकर जिले में हड़कंप मच गया है।

वीडियो वायरल, जांच के आदेश

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिले के हस्वा विकास खंड में स्थित इन दोनों विद्यालयों में बच्चों के साथ हुई इस अमानवीयता की वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: तिलक समारोह में जमकर हुई हर्ष फाइरिंग और कोविड नियमों का उलंघन, वीडियो वायरल

शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

इन घटनाओं ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस स्थान पर बच्चों को शिक्षा दी जानी चाहिए, वहां उनसे मजदूरी करवाई जा रही है और उनकी पढ़ाई का आधार यानी किताबें बाजार में बेच दी जा रही हैं।

जांच कमेटी गठित

फतेहपुर के बीएसए ने दोनों ही मामलों में तुरंत जांच कमेटी गठित की है। प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने स्पष्ट किया है कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: स्टाफ नर्स ने महिला तीमारदार के साथ की बदसलूखी, वीडियो वायरल होने के बाद हकरत में आई प्रशासन

लोगों में भारी आक्रोश

स्थानीय लोगों में इन घटनाओं को लेकर आक्रोश फैल गया है। लोग यह मांग कर रहे हैं कि शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और बच्चों के साथ इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जाए।

जांच कमेटी के निष्कर्षों के बाद संबंधित विद्यालयों में और भी गंभीर कदम उठाए जाने की संभावना है। वहीं, सरकार और प्रशासनिक अधिकारी इन घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं।










संबंधित समाचार