विधानसभा आत्मदाह मामले में आखिरकार नाप ही दी गयीं लापरवाह महिला थानेदार

डीएन ब्यूरो

बीते दिनों लखनऊ में विधानसभा के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की मौत के मामले में महराजगंज के महिला थाने की लापरवाह थानेदार पर एसपी ने गाज गिरा दी है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


महराजगंज: महिला थानाध्यक्ष मनीषा सिंह को एसपी ने लाईन हाजिर कर दिया है। कुछ दिन पहले जिले की रहने वाली महिला अंजलि तिवारी उर्फ आयशा ने लखनऊ विधानसभा के सामने आत्मदाह कर ली थी।

उनकी जगह एंटी रोमियो स्क्वायड की प्रभारी कंचन राय को फिर से महिला थाना का एसओ बनाया है। हालांकि कंचन राय की भी परफार्मेंश अब तक सवालों के घेरे में ही रही है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वे जिले में महिलाओं की समस्याएं सुलझाने में दिलचस्पी लेंगी या फिर खानापूर्ति ही करेंगी।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः सिसवा विधायक ने विधानसभा में लगाई दहाड़, उठाए जनता की परेशानियों का मुद्दा

महिला थाना से हटाई गई मनीषा सिंह के कार्यकाल में लखनऊ विधानसभा के सामने महराजगंज की जिस महिला ने आत्मदाह किया था वह चार अक्तूबर को न्याय की फरियाद लेकर महिला थाना पहुंची थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

लखनऊ में आत्मदाह के बाद महराजगंज की महिला की मौत के बाद अफसरों ने कहा था कि महिला ने कोई तहरीर नहीं दी थी। इस वजह से केस दर्ज नहीं किया गया। लखनऊ में आत्मदाह के बाद जांच शुरू हुई। एसपी प्रदीप गुप्ता ने एएसपी निवेश कटियार को विस्तृत जांच का आदेश दिया था। अब मनीषा सिंह को महिला थानाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: विधानभवन के सामने बच्‍चों के साथ किया आत्‍मदाह का प्रयास

 










संबंधित समाचार