Hyderabad: नेहरू जूलॉजिकल पार्क के एकमात्र चीते 'अब्दुल्ला' की हृदय गति रुकने से मौत

डीएन ब्यूरो

हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में दिल का दौरा पड़ने से 15 वर्षीय नर चीते की मौत हो गई। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

नेहरू जूलॉजिकल पार्क के एकमात्र चीते की मौत
नेहरू जूलॉजिकल पार्क के एकमात्र चीते की मौत


हैदराबाद: हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में दिल का दौरा पड़ने से 15 वर्षीय नर चीते की मौत हो गई। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि चीता, सऊदी अरब के राजकुमार के द्वारा उपहार में दिया गया था जिसकी मौत 24 मार्च को हुई।

यह भी पढ़ें | Telangana: तेलंगाना में कोहरमा, ई-बाइक शोरुम में भीषण आग, आठ लोगों की जलकर मौत

चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विशेषज्ञों ने चीते का पोस्टमॉर्टम किया और बताया कि चीते की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

उन्होंने बताया कि जांच के लिए नमूने एकत्र कर लिए गए हैं और एक सप्ताह के भीतर आगे की रिपोर्ट आ सकती है।

यह भी पढ़ें | बीआरएस की बैठक स्थल पर आग लगने की घटना में बढ़ी हताहतों की संख्या, दो लोगों की मौत, छह घायल

अधिकारी ने बताया कि 'अब्दुल्ला' की मौत के बाद नेहरू जूलॉजिकल पार्क में अब कोई चीता नहीं बचा है।










संबंधित समाचार