महराजगंज: नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में नेपाली अभियुक्त को 3 वर्ष का सश्रम कारावास
महराजगंज न्यायालय ने नेपाल राष्ट्र के एक व्यक्ति को नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में 3 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: सोनौली क्षेत्र में 4 जून 2021 को नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे एक नेपाली युवक को महराजगंज न्यायालय ने 3 वर्ष की सश्रम कारावास और 25000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
डाइनामाइट न्यूज़ के विधि संवाददाता के अनुसार उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार पाठक अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण के लिए भगवानपुर बाजार में मौजूद थे। उन्हे मुखबिर की सूचना थी नशीली दवा लेकर कुछ लोग नेपाल जाने की फिराक में हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोनौली पुलिस नेपाल जाने वाले मार्ग पर स्थित एक दुकान के पीछे छिपकर तस्करों की प्रतीक्षा करने लगी।
यह भी पढ़ें |
मिजोरम: म्यांमा के नागरिक को हेरोइन की तस्करी के जुर्म में 10 साल की कैद
थोड़ी देर बाद मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने नेपाल की तरफ जा रहे एक व्यक्ति को रोककर उसका नाम-पता पूछा। व्यक्ति ने अपना नाम किरण खमचा पुत्र झम्मन बहादुर निवासी गांव पालिका बगनाश काली, नेपाल राष्ट्र बताया। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से साइनो पास कैप्सूल 86 पीस, नेटॉ-जी, पोर्नो फॉर्म 75 पीस और आने सीरप चार पीस बरामद किया गया। जिसके संदर्भ में अभियुक्त द्वारा कोई भी बजट अज्ञात नहीं दिखाया गया। जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया।
विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया। विशेष लोक अभियोजक राघवेंद्र उपाध्याय ने वादी मुकदमा सहित गवाहों को पेश कर सजा की मांग की। न्यायालय द्वारा उपलब्ध साक्ष्य एवं सबूतों के आधार पर धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियुक्त को 3 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गयी है। इसके साथ-साथ अभियुक्त को 25000 रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया है। जिसे न देने पर अभियुक्त को 1 माह की अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई चार वर्ष के कारावास की सजा, पढ़िये अभियुक्त की पूरी क्राइम कुंडली