महराजगंज: वतन वापसी के लिये नेपाली नागरिकों का बार्डर पर रात भर हंगामा, झुका प्रशासन
कोरोना संकट में वतन वापसी के लिये आये नेपाली नागरिकों ने बीती रात सौनाली बॉर्डर पर नेपाल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिससे वहां की स्थिति बेहद हंगामेदार बनी रही।
महराजगंज: कोरोना काल में विभिन्न स्थानों पर फंसे नेपाली नागरिकों ने अपने वतन जाने के लिए गुरूवार रात सोनौली बॉर्डर पर नेपाल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी की। अपने नागिरिकों के गुस्से के बाद आज नेपाल सरकार ने उन्हें अपने देश आने की अनुमति दे दी है, जिन्हें आज नेपाल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: लखनऊ जा रहे शिक्षा मित्रों को रोकने पर पुलिस से धक्का-मुक्की
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात में सोनौली बॉर्डर पर नेपाली नागरिकों ने खूब हंगामा किया और नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नेपाली नागरिकों की मांग थी कि हमें नेपाल भेजा जाए। ये लोग कई प्रदेशों से आए थे, जो लॉक डाउन के कारण सोनौली में फंसे हुए थे।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: प्रशासन की बड़ी लापरवाही आए सामने, सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबे, किसानों की बड़ी चिंता
बताया जा रहा है कि 147 लोगो को आज जांच के बाद नेपाल प्रशासन को सौंपा गया है। ये लोग नेपाल के अलग अलग जिले के निवासी हैं। सभी लोग क्वारांटीन होकर सीमा पर पहुंचे थे।