महराजगंज: ट्रैफिक इंस्पेक्टर की अवैध वसूली जोरों पर, गुस्साये टेम्पो चालकों ने किया चक्का जाम

डीएन ब्यूरो

टेम्पो चालकों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर की अवैध वसूली के खिलाफ नगर के मुख्य चौराहे पर उग्र प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी कर चक्का जाम किया और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की।



महराजगंज: ट्रैफिक इंस्पेक्टर की अवैध वसूली से आक्रोषित नगर के टेम्पो चालकों ने मुख्य चौराहे पर उग्र प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर चक्का जाम किया और प्रशासन से घूसखोर पुलिसकर्मी पर उचित कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: ट्रैफिक इंस्पेक्टर की अवैध वसूली से तंग ऑटो चालक हुए लामबंद, उग्र प्रदर्शन कर लगाया जाम

यह भी पढ़ें | महराजगंज: स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारने के विरोध में व्यापारियों में भारी आक्रोश, बंद की दुकाने

टीआई के खिलाफ टेम्पो चालकों के प्रदर्शन का आज दूसरा दिन था। इसके पहले 13 मार्च को भी टेप्पो चालकों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया था लेकिन सीओ सदर के समझाने पर वो मान गये थे। 

टीआई के खिलाफ अवैध वसूली को लेकर फूटा टेम्पो चालक का गुस्सा

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: लखनऊ जा रहे शिक्षा मित्रों को रोकने पर पुलिस से धक्का-मुक्की

टेम्पो चालकों का आरोप है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशोक कुमार लंबे समय से उनसे अवैध वसूली कर उनका शोषण कर रहे। चालकों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सड़क पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। टेम्पो चालकों ने कहा कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर गलत तरीके से गाड़ी का चालान काटते है और उनसे पैसे लेते हैं। 










संबंधित समाचार