महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले सामने आये, देखिये आंकड़ो की ये ताजा रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में सोमवार को पिछले दिन के मुकाबले 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के 328 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,50,257 हो गई।

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले (फ़ाइल)
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले (फ़ाइल)


मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को पिछले दिन के मुकाबले 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के 328 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,50,257 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

आंकड़ों के अनुसार, मुंबई शहर में संक्रमण से एक की मौत हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,460 हो गई।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश भर में कोरोना की दहशत, कहीं स्कूल-कॉलेज बंद तो कहीं वीकेंड लॉकडाउन का सन्नाटा, जानिये ताजा अपडेट

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 788 मामले सामने आये थे और एक की मौत हो गई थी।

राज्य में सोमवार को नये मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,667 हो गई है।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहा कोरोना, जानिए संक्रमण की ताजा स्थित और आंकड़े










संबंधित समाचार