Omicron Case Update: देश में बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा, 400 के पार पहुंचे कुल आंकड़े, ये राज्य सबसे आगे

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट Omicron अब भारत में तेजी से पैर पसरा रहा है, पूरे देश में Omicron के कुल मामलों की संख्या अब 400 के पार पहुंच गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

तेजी से बढ़ रहे Omicron के मामले (फाइल फोटो)
तेजी से बढ़ रहे Omicron के मामले (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कोरोना का नया वेरिएंट Omicron अब भारत के 17 राज्यों तक फैल गया है। वहीं पूरे देश में Omicron के कुल मामलों की संख्या 422 हो गई है। जिसमें सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और दिल्ली से सामने आए है। वहीं अब गुजरात और तेलंगाना में भी Omicron के मामले तेजी से बढ़ रहे है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे अधिक Omicron के केस सामने आए है। अकेले महाराष्ट्र में ही 108 Omicron के मामले सामने आए है। इसके बाद दिल्ली से 79, गुजरात से 43, तेलंगाना से 41, केरल से 38, तमिलनाडु से 34, कर्नाटक से 31 और राजस्थान से 22 Omicron के केस सामने आए है। 

यह भी पढ़ें | Corona Update: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ताजा मामले डराने वाले, जानिए ताजा अपडेट

इसके अलावा देश भर में Omicron के 422 मामलों में से 130 मामले इलाज के बाद पूरी तरह से रिकवर हो गए है। रिकवर हुए लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

बता दें कि देश में बढ़ रहे Omicron के केस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ऐलान किया, कि अगले साल 10 जनवरी से देश में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएंगी। जाएंगी। वहीं क्रिसमस पर पीएम मोदी ने ये भी कहा कि नए साल में 3 जनवरी से 15 से  18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | India Corona Cases Update: खतरनाक हुई कोरोना की लहर, पिछले 24 घंटे के आंकड़ें दिल दहलाने वाले










संबंधित समाचार