महाराष्ट्र में कोविड-19 के नये मामले सामने आये, पांच मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में शु्क्रवार को कोविड-19 के 993 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
मुंबई: महाराष्ट्र में शु्क्रवार को कोविड-19 के 993 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन में कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,60,499 हो गई, जबकि संक्रमण से पांच लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,497 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,970 हो गयी है।
यह भी पढ़ें |
Corona Updates: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये
इससे पहले, बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,113 नए मामले सामने आए थे जबकि तीन मरीजों की मौत हुई थी।
राजधानी मुंबई में शुक्रवार को 226 नए मामले सामने आए और दो मरीज की मौत हुई।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 949 नये मामले सामने आये, छह लोगों की मौत
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 1,147 मरीजों के ठीक होने से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 80,06,032 हो चुकी है।