Covid-19 in India: देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिये संक्रमण की ताजा स्थिति
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को 2,124 नये मामले सामने आए हैं तथा 17 लोगों की मौत होने से कोरोना मृतकों की संख्या 5,24,507 हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को 2,124 नये मामले सामने आए हैं तथा 17 लोगों की मौत होने से कोरोना मृतकों की संख्या 5,24,507 हो गयी।नये मामलों के सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 31 लाख 42 हजार 192 तक पहुंच गई है।
इस दौरान सक्रिय मामलों में 130 की बढ़ोत्तरी होने से अब इनकी संख्या 14,971 हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,977 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 26 लाख दो हजार 714 मरीज कोविड से उबर चुके हैं।देश में इस वक्त कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.03 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 61 बढ़ने से कुल संख्या 2,039 तक पहुंच गयी है।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, जानिये पिछले 24 घंटों का पूरा हाल
वहीं, 276 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,33,452 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,857 हो गया।केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 27 बढ़कर 3,955 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 428 बढ़कर 64,77,952 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या 13 बढ़कर 69,630 हो गयी।
राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में सक्रिय मामले 22 बढ़ने से 1,841 हो गये हैं। वहीं, 394 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 18,76,196 पर पहुंच गया, जबकि मृतकों की संख्या 26,203 हो गयी।मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 14 बढ़कर 289 हो गये हैं।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in Delhi: दिल्ली में फिर कोरोना की दहशत, 24 घंटे में 5481 नए मामले, 3 लोगों की मौत
राज्य में इस जानलेवा वायरस को 18 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,31,251 हो गयी है। अभी तक इस महामारी से 10,736 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)