स्पाइसजेट ने कहा- हवाई किराये में कम से कम 10-15 फीसदी की वृद्धि जरूरी

डीएन ब्यूरो

विमान ईंधन के दामों में हुई बढ़ोतरी और रुपये के अवमूल्यन की वजह से घरेलू विमानन कंपनियों के पास हवाई किराया तत्काल बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रह गया है। विमानन कंपनी स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बृहस्पतिवार को यह कहा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अजय सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, स्पाइसजेट (फाइल फोटो)
अजय सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, स्पाइसजेट (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: विमान ईंधन के दामों में हुई बढ़ोतरी और रुपये के अवमूल्यन की वजह से घरेलू विमानन कंपनियों के पास हवाई किराया तत्काल बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रह गया है। विमानन कंपनी स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बृहस्पतिवार को यह कहा।

सिंह ने एक बयान में कहा कि परिचालन लागत वहनीय बनी रहे इसके लिए हवाई किराये में कम से कम 10 से 15 फीसदी की वृद्धि करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें | DGCA ने स्पाइसजेट के पायलट का लाइसेंस 6 माह के लिए किया निलंबित, जानिये पूरा मामला

कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च 2020 में लगाए गए दो महीने के लॉकडाउन के बाद 25 मई 2020 को जब हवाई सेवाएं बहाल हुई थीं तब सरकार ने विमान उड़ान की अवधि के आधार पर घरेलू हवाई किराये की निम्न और उच्च सीमा निर्धारित की थी।

वहीं रूस और यूक्रेन के बीच इस वर्ष 24 फरवरी को शुरू हुए युद्ध के बाद से ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें | विमानन नियामक डीजीसीए की चिंताओं को लेकर जानिये क्या बोला स्पाइसजेट

सिंह कहा जून 2021 के बाद से विमान ईंधन के दाम में 120 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। दामों में बड़े पैमाने पर हुई यह वृद्धि वहनीय नहीं है और केंद्र तथा राज्यों की सरकारों को विमान ईंधन पर कर कम करने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए।  (भाषा)










संबंधित समाचार