हज यात्रियों के लिए भारत और सऊदी अरब के बीच 37 विशेष उड़ान का परिचालन करेगी स्पाइसजेट

डीएन ब्यूरो

स्पाइसजेट ने कहा कि विमानन कंपनी, मक्का और मदीना जाने वाले भारतीय हज यात्रियों के लिए 31 जुलाई तक भारत और सऊदी अरब के बीच 37 विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्पाइसजेट (फाइल फोटो)
स्पाइसजेट (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: स्पाइसजेट ने बृहस्पतिवार को कहा कि विमानन कंपनी, मक्का और मदीना जाने वाले भारतीय हज यात्रियों के लिए 31 जुलाई तक भारत और सऊदी अरब के बीच 37 विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी।

यह भी पढ़ें | DGCA ने स्पाइसजेट के पायलट का लाइसेंस 6 माह के लिए किया निलंबित, जानिये पूरा मामला

एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “श्रीनगर से मदीना के लिए पांच जून से 20 जून तक विशेष उड़ान परिचालित होगी। जेद्दा से श्रीनगर के लिए वापसी की उड़ान 15 जुलाई से 31 जुलाई के बीच परिचालित होगी।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

कंपनी ने दावा किया कि इस साल हज के लिए उड़ान का परिचालन करने वाली स्पाइसजेट एकमात्र भारतीय एयरलाइन   (भाषा)










संबंधित समाचार