खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुले रहेंगे राजधानी दिल्ली के सभी स्टेडियम

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए रात दस बजे तक खोलने का आज निर्णय लिया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए रात दस बजे तक खोलने का आज निर्णय लिया।  खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम को जल्दी बंद कर दिया जा रहा है जिससे खिलाड़ियों को देर रात तक खेलने में असुविधा हो रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए रात दस बजे तक खोलने का निर्णय लिया।श्री सिसोदिया ने अपने ट्वीट में एक खबर को भी साझा किया है जिसमें कहा गया है कि आईएएस अधिकारी को अपने कुत्ते के साथ टहलने के लिए त्यागराज स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए शाम सात बजे बंद कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में विशेषज्ञों और सलाहकारों की सेवा समाप्ति पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

सरकार ने तत्काल इस ख़बर का संज्ञान लिया और स्टेडियम के समय को खिलाड़ियों के लिए बढ़ा दिया।ग़ौरतलब है कि यहां के त्यागराज स्टेडियम में ट्रेनिंग करने वाले ऐथलीट और कोच पिछले कुछ महीनों से परेशान थे ।

उनका आरोप था कि शाम 7 बजे से पहले उनको ट्रेनिंग खत्म करके स्टेडियम खाली करने को कह दिया जाता है, जिससे उनकी प्रैक्टिस पर असर पड़ रहा था। एक अख़बार की खबर के मुताबिक, एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शाम क़रीब 7.30 बजे वहां टहलने आते हैं और साथ में उनका कुत्ता भी होता है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, दिल्ली सरकार के ग्रुप B-C कर्मचारियों को मिलेगा बोनस










संबंधित समाचार