केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बोले- सामाजिक न्याय को बढ़ावा देती हैं बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ, सस्ती और अनुकूल बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं केवल बीमारियों के उपचार तक ही सीमित नहीं

मनसुख मांडविया, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  (फाइल फोटो)
मनसुख मांडविया, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ सस्ती और अनुकूल बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं केवल बीमारियों के उपचार तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि ये सामाजिक न्याय को प्रोत्साहन और बढ़ावा भी देती हैं।

मांडविया ने सोमवार को यहां लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और संबद्ध अस्पताल में नए ओपीडी एवं आईपीडी ब्लॉक का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य स्वास्थ्य क्षेत्र में समग्र रूप से तालमेल के साथ काम करना है जिससे सभी वर्गों को निवारक स्वास्थ्य देखभाल और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार भी उपस्थित थीं।

मांडविया ने कहा कि देश टोकन  से  समग्र  दृष्टिकोण की ओर बढ़ गया है। उन्होंने कहा   केंद्र सरकार का लक्ष्य निवारक स्वास्थ्य देखभाल और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के बीच तालमेल के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में समग्र रूप से काम करना है। गरीबों के इलाज का खर्चा कम करने के साथ ही डॉक्टरों की संख्या में तेजी से इजाफा करने का भी प्रयास किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय दवाओं की गुणवत्ता में विश्वास पैदा करने का किया आग्रह, जानिये क्या कहा

उन्होंने कहा कि इस दिशा में समग्र रूप से सोचने और लंबी अवधि के लिए योजना बनाने की जरूरत है। देश के स्वास्थ्य ढांचे के संबंध में समग्रता से सोचने की आवश्यकता है।

केंद्र के किसी भी कार्यक्रम के क्रियान्वयन में राज्य बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के केवड़िया में आयोजित पिछले तीन दिनों के स्वास्थ्य चिंतन शिविर के दौरान, सभी राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों ने अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया और इस बारे में बहुत उपयोगी चर्चा की।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार की कोई भी कार्ययोजना, कार्यक्रम या योजना के क्रियान्वयन के लिए जनभागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा    स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ  सस्ती और रोगी के अनुकूल बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे प्रयास राष्ट्र की उन्नति की दिशा में होने चाहिए। राष्ट्र को हमेशा पहले आना चाहिए। 
डॉ पवार ने कहा कि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं केवल बीमारियों के इलाज तक ही सीमित नहीं हैं। ये सामाजिक न्याय को प्रोत्साहन और बढ़ावा भी देती हैं। जब गरीबों को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलता है  तो व्यवस्था में उनका विश्वास मजबूत होता है।

यह भी पढ़ें | Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत होने की पुष्टि, जानिये क्या बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

अस्पताल में नया आईपीडी ब्लॉक के चालू हो जाने से बिस्तरों की संख्या 877 से बढ़ाकर 1000 से ज्यादा हो जायेंगी। नये मल्टी-स्पेशियलिटी ओपीडी ब्लॉक में सभी चिकित्सा और शल्य चिकित्सा विशेषताओं, आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा और होम्योपैथी सहित समग्र स्वास्थ्य देखभाल के लिए सुविधाएं हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार