अखिलेश यादव को देख फफक कर रो पड़ा सपा कार्यकर्ता, मुलायम सिंह की हालत स्थिर, इलाज जारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज जारी है। गुरूवार को पिता का हाल जानने अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव को देखकर वहां मौजूद सपा कार्यकर्ता फफक कर रोने लगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबियत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज जारी है। नेताजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये दुआओं का दौर भी जारी है। गुरूवार को अखिलेश यादव जब पिता का हाल-चाल जानने मेदांता अस्पताल पहुंचे तो एक सपा कार्यकर्ता वहां फफक कर रोने लगा। अखिलेश यादव में सात्वना देकर कार्यकर्ता को चुप कराया।

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव की सेहत स्थिर, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के बाहर नेताओं-समर्थकों का जमावड़ा, देश भर में दुआओं का दौर जारी

यह भी पढ़ें | नई दिल्ली: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिले बिहार के सीएम नीतीश कुमार, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की सेहत को लेकर अखिलेश यादव और डिंपल यादव अस्पताल में लगातार डॉक्टरों के संपर्क है। वे मुलायम सिंह का हाल-चाल जानने के लिये लगातार अस्पताल का भी दौरा कर रहे हैं। अस्पताल में नेताओं, समर्थकों और सपा कार्यकर्ताओं का भी जमावड़ा लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए युवाओं ने प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

यह भी पढ़ें | मुलायम सिंह यादव की सेहत स्थिर, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के बाहर नेताओं-समर्थकों का जमावड़ा, देश भर में दुआओं का दौर जारी

गुरूवार को अखिलेश यादव जैसे ही पिता मुलायम सिंह की सेहत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद एक कार्यकर्ता बेहद भावुक होकर रोने लगा। फफक कर रो रहे इस कार्यकर्ता ने अखिलेश की तरफ मुखातिब होकर कहा “भैया बाबूजी”। अखिलेश यादव भी आगे आये रो रहे कार्यकर्ता की तरफ अपना हाथ बढाया। अखिलेश यादव की सांत्वना के बाद कार्यकर्ता किसी तरह चुप हुआ।










संबंधित समाचार