सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम से तीसरे दिन भी की पूछताछ, जानिये क्या है मामला

डीएन ब्यूरो

सांसद कार्ति चिदंबरम से कथित रूप से रिश्वत लेकर चीनी नागरिकों को वीजा देने के एक मामले में लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी पूछताछ की। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो)
कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो)


यी दिल्ली:  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम से कथित रूप से रिश्वत लेकर चीनी नागरिकों को वीजा देने के एक मामले में लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी पूछताछ की। सीबीआई के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

चिदंबरम से चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने के संबंध में सीबीआई ने शुक्रवार को सात घंटे तक पूछताछ की थी, जिसके अगले दिन आज शनिवार को वह एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे।कांग्रेस सांसद ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह उनके ठिकानों पर छापेमारी के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने सूचना और प्रौद्योगिकी की संसदीय स्थायी समिति से संबंधित अत्यंत गोपनीय कागजात जब्त कर लिए।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

उन्होंने श्री बिरला को लिखे पत्र में कहा कि वह इस समिति के सदस्य भी हैं। चिदंबरम ने बिरला से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा। चिदंबरम ने लिखा  सीबीआई की यह कार्रवाई संसदीय विशेषाधिकार का उलंधन है। मैं पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक कार्रवाई का शिकार हुआ हूं।”सीबाआई द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीबीआई ने पिछले सप्ताह कार्ति चिदंबरम और उनके सहयोगी एस भास्कररमन के खिलाफ चेन्नई में प्राथमिकी दर्ज की थी।

एजेंसी ने इन दोनों सहित कुल छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज की है, जिसमें पंजाब स्थित एक कंपनी का मालिक विकास मखारिया, अज्ञात लोक सेवक और निजी व्यक्ति शामिल हैं।सीबीआई ने दायर एफआईआर में भास्कररमन को कार्ति चिदंबरम की ओर से चीनी यात्रियों को विजा जारी करने के लिए कथित रूप से 56 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में उसे नंबर एक आरोपी बनाया है।इस एफआईआर में कार्ति चिदंबरम को नंबर दो आरोपी बनाया गया है।सीबीआई ने हालांकि इस मामले में चेन्नई में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के आवास और नयी दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास, सहित कुल दस जगहों पर छापेमारी की थी  (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Breaking News: दिल्ली से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI ने पूछताछ के लिये बुलाया, जानिये क्या है मामला










संबंधित समाचार