चुनाव कार्यक्रमों के चलते 28 अगस्त को होगी कांग्रेस की बैठक, लिये जा सकते हैं कई अहम फैसले

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक 28 अगस्त को होगी जिसमें पार्टी अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल


नयी दिल्ली: कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक 28 अगस्त को होगी जिसमें पार्टी अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श जाएगा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने बताया 'भारत जोड़ो' यात्रा का मकसद, कहा- इसमें समाज के हर वर्ग को किया जाएगा शामिल

यह भी पढ़ें | Congress Protest Against ED: पार्टी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया; हिरासत के दौरान मूर्छित हुए केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को ट्वीट करके बताया कि बैठक रविवार, 28 अगस्त को दोपहर बाद 3.30 बजे बुलाई गई है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए कार्यक्रम तय किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात में ड्रग्स पकड़े जाने के मामले में राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, पूछे ये तीखे सवाल

यह भी पढ़ें | पायलट के कांग्रेस छोड़ने और अपनी पार्टी बनाने की बातें अफवाह: वेणुगोपाल

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठक की अध्यक्षता करेंगी। उसके बाद श्रीमती गांधी इलाज के लिए अपने पुत्र राहुल गांधी तथा पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ विदेश जाएंगीं और इटली में अपनी बीमार मां से मिलने के बाद वापस आएंगी।

गौरतलब है कि पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच कराने का निर्णय लिया है। इस पद के लिए कौन कौन उम्मीदवार होंगे यह अभी तय नहीं किया गया है।(वार्ता)










संबंधित समाचार