Defense Deals: रक्षा खरीद परिषद ने 76 हजार करोड़ रूपये वाले रक्षा सौदा का दी मंजूरी
सरकार ने सशस्त्र सेनाओं के लिए 76 हजार करोड़ रूपये से भी अधिक के रक्षा सौदों को मंजूरी दे दी है।पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: सरकार ने सशस्त्र सेनाओं के लिए 76 हजार करोड़ रूपये से भी अधिक के रक्षा सौदों को मंजूरी दे दी है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इस खरीद से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी।
यह भी पढ़ें |
हाइब्रिड खतरों से निपटने पर रक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात, बोले- प्रशासन और सेनाओं के बीच जरूरी है तालमेल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किये गये आह्वान के मद्देनजर रक्षा खरीद परिषद ने स्वदेशी खरीद श्रेणी के तहत इन सौदों से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दी।
यह भी पढ़ें |
मासूमों से रेप के दोषियों को फांसी की सजा पर मुहर, अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी
यह खरीद भारत में ही निर्मित , डिजायन और विकसित श्रेणी के तहत की जायेगी। इससे भारतीय रक्षा उद्योग को मजबूती मिलेगी और विदेशों पर निर्भरता कम होगी।(वार्ता)