डिंपल यादव ने लोक सभा सदस्य के तौर पर ली शपथ, अखिलेश यादव भी संसद भवन में रहे मौजूद

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी उपचुनाव में नवनिर्वाचित डिंपल यादव ने सोमवार को संसद सदस्य के तौर पर शपथ ले ली है। इस मौके पर अखिलेश यादव भी संसद भवन में मौजूद रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डिंपल यादव ने लोक सभा सदस्य के तौर पर ली शपथ
डिंपल यादव ने लोक सभा सदस्य के तौर पर ली शपथ


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंची डिंपल यादव ने सोमवार को संसद पहुंचकर लोक सभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डिंपल यादव को लोकसभा में शपथ दिलाई। इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी संसद भवन में मौजूद रहे। 

इससे पहले मैनपुरी उपचुनाव के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचने पर डिंपल यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पंडारा रोड स्थित सपा ऑफिस में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।  

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ पर संसद भवन से देखिये अखिलेश यादव का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, UP में GST छापेमारी को लेकर BJP पर बड़ा हमला

बता दें कि डिंपल यादव इससे पहले भी दो बार सांसद रह चुकी है। वे कन्नौज से 2012 और 2014 में भी समाजवादी पार्टी से लोकसभा सदस्य के रूप में चुनकर संसद पहुंची थी। 

बता दें कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के तौर पर डिंपल यादव ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। डिंपल यादव ने 6 लाख 18 हजार से अधिक वोट जुटाकर भाजपा प्रत्याशी को लगभग सवा तीन लाख वोटों से मात दी। 

यह भी पढ़ें | VIDEO: अखिलेश यादव को सीबीआई के समन पर डिंपल यादव का करारा जवाब, देखिये क्या कहा










संबंधित समाचार