पीएम मोदी बोले- नया संसद भवन देशवासियों के सपनों का प्रतिबिंब, जानिये संबोधन की खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद रविवार को कहा कि यह 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नये संसद भवन में मोदी का संबोधन
नये संसद भवन में मोदी का संबोधन


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद रविवार को कहा कि यह 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। उन्होंने यह भी कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को आदर और उम्मीद के भाव से देख रही है।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive VIDEO: पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर बीजेपी महिला सांसदों के साथ मनायी ख़ुशियाँ, देखिये संसद भवन से आधी रात को डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भारत आगे बढ़ता है तो विश्व आगे बढ़ता है।

मोदी ने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक भवन नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। यह विश्व को भारत के दृढ़संकल्प का संदेश देता है। हमारे लोकतंत्र का मंदिर है।’’

यह भी पढ़ें | Parliament Monsoon Session: मणिपुर हिंसा के खिलाफ संसद भवन में INDIA का प्रदर्शन, पीएम मोदी से इस मांग पर अड़े कांग्रेसी, जानिये बड़े अपडेट

उन्होंने कहा, ‘‘नया संसद भवन योजना को यथार्थ से, नीति को निर्माण से और इच्छाशक्ति को क्रियाशक्ति से तथा संकल्प को सिद्धि से जोड़ने वाली अहम कड़ी साबित होगा। यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने का नया माध्यम बनेगा। यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की विकास यात्रा के कुछ पल अमर हो जाते हैं और आज भी ऐसा ही एक दिन है।










संबंधित समाचार