Dynamite News Exclusive: वोकहार्ड फाउंडेशन के सीईओ डा. हुजैफा खोराकीवाला से खास बातचीत
डाइनामाइट न्यूज़ ने शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे वोकहार्ड फाउंडेशन के सीईओ डा. हुजैफा खोराकीवाला से खास बातचीत की। प्रमुख अंश:
नई दिल्ली: मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से देश के ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा सुविधा पहुंचाने वाले वोकहार्ड फाउंडेशन के सीईओ डा. हुजैफा खोराकीवाला से डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने खास बातचीत की।
सवाल: क्या कुछ कर रहे हैं आजकल वोखार्ड फाउंडेशन के माध्यम से?
जवाब: मोबाइल मेडिकल वैन चला रहे हैं। इसके माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे हैं। इस मोबाइल वैन में डाक्टर और दवाईयां रहती हैं। ये गांव-गांव जाकर मुफ्त मेडिकल सुविधा देते हैं। वर्तमान में हमारे पास 200 वैन हैं जो 20 राज्यों में सेवायें दे रही हैं। अब तक हम 4 मिलियन लोगों को अपनी सेवा दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
जुकरबर्ग ने एलन मस्क के साथ अपनी लड़ाई के बारे में ‘थ्रेड्स’ पर पोस्ट किया
सवाल: थोड़ा विस्तार से बतायें कैसे आपकी संस्था मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से काम करती है?
जवाब: हम एक MBBS डाक्टर को रखते हैं, साथ में फार्मासिस्ट और ड्राइवर भी होते हैं। फिर हम एक प्लान बनाते हैं और ये लोग एक सप्ताह तक 20 गांव को कवर करते हैं, जहां जरुरतमंदों का इलाज किया जाता है। एक दिन में लगभग 90 मरीजों को डाक्टर देखते हैं। यह संख्या एक साल में करीब 25000 होती है। भारत में अभी भी ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी है, ऐसे में ये वैन काफी मददगार होती है।
सवाल: कौन-कौन से प्रमुख डोनर आपकी संस्था के साथ जुड़े हैं
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: नोएडा विकास प्राधिकरण के नए CEO डॉ. लोकेश एम ने संभाला कार्यभार, जानिये पूरा अपडेट
जवाब: मेरे साथ GAIL है, कोटक बैंक है, ऐसे कई लोग हमारे साथ जुड़े हैं जिनके साथ हमारी पार्टनरशिप है, हम लोग मिलकर काम करते हैं।