महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर: पार्टी का नाम शिवसेना और चुनाव चिन्ह दोनों मिला एकनाथ शिंदे गुट को
महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर है। चुनाव आयोग से उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है। आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को 'शिवसेना' नाम और 'तीर-कमान' दे दिये है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से जारी उठापटक को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है। चुनाव आयोग से उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है। आयोग से एकनाथ शिंदे गुट को 'शिवसेना' नाम और 'तीर-कमान' मिल गये हैं।
#BreakingNews The Election Commission of India ordered that the party name “Shiv Sena” and the party symbol “Bow and Arrow” will be retained by the Eknath Shinde faction. pic.twitter.com/EmtR0CuvG3
यह भी पढ़ें | Maharashtra Politics: शिंदे गुट को पार्टी का नाम-निशान देने के खिलाफ उद्धव की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
— Dynamite News (@DynamiteNews_) February 17, 2023
बता दें कि शिवसेना के नाम और पार्टी के सिंबल पर अधिकार को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच पिछले कुछ समय से राजनीतिक घमासान चल रहा था।
यह मामला पहले कोर्ट पहुंचा और अदालत ने इस मामले में चुनाव आयोग जाने को कहा था। चुनाव आयोग ने अब इस पर अपना फैसला दे दिया है। आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और शिवसेना का प्रतीक तीर कमान सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें |
शिंदे गुट को ‘शिवसेना’ का नाम-निशान देने के आयोग के फैसले पर जानिये ये बड़ी सियासी राय