Gautam Adani: गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े धनकुबेर, जानिये इन धनकुबेरों के बारे में

डीएन ब्यूरो

अडानी समूह के चेयरमैन गौतन अडानी ने फ्रांस के दिग्गज कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट को पछाड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बनने का मुकाम हासिल किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अडानी समूह के चेयरमैन गौतन अडानी
अडानी समूह के चेयरमैन गौतन अडानी


नई दिल्ली: अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) भारत के साथ-साथ एशिया के भी सबसे बड़े धनकुबेर (Asia's Richest Person) है। लेकिन अब उन्होंने एक और बड़ी छलांग लगा ली है। गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) की ताजा रिपोर्ट के  मुताबिक 60 साल के अडानी की नेटवर्थ 137.4 अरब डॉलर पहुंच गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 60.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वह फरवरी में मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे बड़े रईस बने थे।

यह भी पढ़ें: योजना आयोग के पूर्व सदस्य और प्रख्यात अर्थशास्त्री अभिजीत सेन का निधन, जानिये उनके बारे में

यह भी पढ़ें | पावर फाइनेंस के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक पद के लिये परमिन्दर चोपड़ा के नाम की सिफारिश

अडानी ने फ्रांस के दिग्गज कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard Arnault) को पछाड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स का मुकाम हासिल किया है। 

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली: पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह ने की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अब टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) और ऐमजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ही केवल अडानी से आगे रह गए हैं। अडानी यह मुकाम हासिल करने वाले एशिया के पहले शख्स हैं।

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री ने फ्रांस से अमित शाह को किया फोन, दिल्ली में बाढ़ के हालात की जानकारी ली

अडानी की नेटवर्थ 100 अरब डॉलर को पार कर गई। पिछले महीने वह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के बिल गेट्स (Bill Gates) को पछाड़कर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंचे थे। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और चीन के जैक मा (Jack Ma) कभी अमीरों की लिस्ट में इतने आगे नहीं पहुंच पाए।

मुकेश अंबानी एक बार दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंचे थे। लेकिन अडानी उनसे एक कदम आगे निकल गए हैं।










संबंधित समाचार