Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत, कुछ हिस्सों में भारी बारिश से मौसम हुआ सुहाना

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार दोपहर को भारी बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली में भारी बारिश (फाइल फोटो)
दिल्ली में भारी बारिश (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली:  दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार दोपहर को भारी बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली में आफत की बारिश के बाद गर्मी से राहत, मुश्किलें जारी, जानिये मौसम का ताजा अपडेट

मौसम कार्यालय ने राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। मौसम कार्यालय ने दोपहर 1:50 बजे ट्वीट किया था, ‘‘दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लोनी देहात, हिंडन वायु सेना स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।’’

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली में धूल भरी आंधी, UP-बिहार में बारिश, जानिए देश के मौसम का ताजा अपडेट

दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह भी भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार न्यूनतम तापमान पांच डिग्री घटकर 22.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। मौसम कार्यालय ने पूर्व में कहा था कि दिल्ली में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में सात मिलीमीटर बारिश हुई। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। (भाषा)










संबंधित समाचार