PM Modi in Lok Sabha: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जानिये क्या-क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पढ़ें खास बातें
विपक्षी दलों द्वारा केंद्र के खिलाफ लोकसभा में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस विशेष रिपोर्ट में जानिये लोकसभा में क्या-क्या बोले पीएम मोदी
नई दिल्ली: लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर एक साथ कई हमले बोले। अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके बाही खाते बिगड़े हुए हैं, वे ही हिसाब मांग रहे हैं। विपक्ष ने देश को सिर्फ निराशा दी है। एनडीए पर देश की जनता को पूरा विश्वास है।
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों ने जनता से विश्वासघात किया। आपको देश की जनता का परवाह नहीं है, आपको अपनी राजनीति की परवाह है।
Lok Sabha LIVE: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमार लिये शुभ होता है।#LokSabha #NoConfidenceMotion #Parliament @PMOIndia @narendramodi @HMOIndia pic.twitter.com/ZicFzqP0lN
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 10, 2023
डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी के लोक सभा में दिये गये भाषण कि मुख्य बातें।
1) ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन। इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है। हर कोई पीएम बनना चाहता है। इस गठबंधन ने ये भी नहीं सोचा कि किस राज्य में आपका किससे कैसा कनेक्शन है।
2) कांग्रेस को लगता है कि नाम बदलकर देश पर राज कर लेंगे। लोगों को उनका नाम तो दिखता है लेकिन काम नहीं। हॉस्पिटल उनके नाम पर है, लेकिन इलाज नहीं है। एयरपोर्ट, पुरस्कारों पर उनका नाम। योजनाएं अपने नाम से चलाईं फिर हजारों-करोड़ के भ्रष्टाचार करे। जनता काम होते देखना चाहती है लेकिन उसे मिला सिर्फ परिवार का नाम।
Lok Sabha LIVE: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- विपक्षी दलों ने जनता से विश्वासघात किया। आपको देश की जनता का परवाह नहीं है, आपको अपनी राजनीति की परवाह है।#LokSabha #NoConfidenceMotion #Parliament @PMOIndia @narendramodi @HMOIndia pic.twitter.com/29TANGOsP6
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 10, 2023
3) कभी कांग्रेस नेताओं के जन्मदिन पर हवाई जहाज में केक काटे जाते हैं, लेकिन अब उस हवाई जहाज में गरीब के लिए वैक्सीन जाता है। आज हवाई चप्पल वाला गरीब हवाई जहाज में उड़ रहा है।
4) कांग्रेस पार्टी के संस्थापक ए ओ ह्यूम थे, एक विदेशी। 1920 को भारत के स्वतंत्रता संग्राम को एक नई ऊर्जा और ध्वज मिला। देश ने उसको अपनाया. कांग्रेस ने उस ध्वज की ताकत को देखकर रातोरात उसे छीन लिया।
Lok Sabha LIVE: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- जिनके बाही खाते बिगड़े हुए हैं वे ही हिसाब मांग रहे हैं। विपक्ष ने देश को सिर्फ निराशा दी है।#LokSabha #NoConfidenceMotion #Parliament @PMOIndia @narendramodi @HMOIndia pic.twitter.com/Jnorh76A30
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 10, 2023
5) कांग्रेस की मुसीबत ऐसी है कि खुद को जिंदा रखने के लिए इनको NDA का ही सहारा लेना पड़ा। लेकिन आदत के मुताबिक घमंड का जो है, वह इनको छोड़ता नहीं है, इनके NDA के साथ दो, जोड़ दिए।
6) पहला 1 26 दलों का घमंड, दूसरा, एक परिवार का घमंड। NDA भी चुरा लिया खुद बचने के लिए और इंडिया के भी टुकड़े (I.N.D.I.A.) कर दिए।
यह भी पढ़ें |
Adhir Ranjan Chowdhury: अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक, जानिये पूरी रणनीति
Lok Sabha LIVE: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोले पीएम मोदी- विपक्षी दलों को छपास की बहुत इच्छा रहती है।#LokSabha #NoConfidenceMotion #Parliament @PMOIndia @narendramodi @HMOIndia pic.twitter.com/JlR4iy2nv9
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 10, 2023
7) देश का विश्वास है कि 2028 में जब आप अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे तो देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
8) विपक्ष को एक वरदान मिला है, कि ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे उसका भला होगा. एक उदाहरण तो मैं हूं। मेरे खिलाफ क्या क्या किया गया लेकिन मैं बड़ा ही होता गया।
Lok Sabha LIVE: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोले पीएम मोदी- विपक्ष के लिये दल देश से भी बड़ा है। ये कालखंड काफी अहम है। इस कालखंड का प्रभाव देश पर लंबे समय तक रहने वाला है।#LokSabha #NoConfidenceMotion #Parliament @PMOIndia @narendramodi @HMOIndia pic.twitter.com/OTb2rKAXoT
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 10, 2023
9) विपक्षी पार्टियां उनको दिन-रात कोसती हैं। उनका फेवरेट डायलॉग है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। लेकिन मैं इनके अपशब्दों को अपना टॉनिक बना लेता हूं।
10) भारत की तरक्की की सच्चाई दुनिया को दूर से दिख रही है, विपक्ष को यहां रहते हुए नहीं दिख रही। क्योंकि अविश्वास और घमंड इन रगों में रच बस गया है। विपक्ष का व्यवहार शुतुरमुर्ग जैसा हो गया है. इसके लिए देश कुछ नहीं कर सकता।