Monsoon Session: कांग्रेसियों का केंद्र पर ईडी के दुरूपयोग का आरोप, हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
कांग्रेस के सदस्यों ने सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: लोकसभा में पिछले तीन दिन से सुचारू रूप से जारी सदन की कार्यवाही गुरुवार को फिर बाधित हुई और कांग्रेस के सदस्यों ने सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई। ईडी की कार्रवाई को लेकर राज्य सभा में भी विपक्षी दलों द्वारा हंगामा किया गया।
यह भी पढ़ें: विपक्षी सांसदों के निलंबन वापस लेने की मांग पर सरकार ने रखी ये शर्त
यह भी पढ़ें |
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विपक्षी सांसदों का अंतिम दिन भी जोरदार हंगामा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की कांग्रेस के सदस्य सरकार पर मनमानी, तानाशाही और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे और नारे लगाते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए।
अध्यक्ष ने हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया और करीब 40 मिनट तक हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलता रहा। इस बीच सरकार ने कई सवालों के जवाब सदन में दिए।
यह भी पढ़ें |
राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
यह भी पढ़ें: लोकसभा, राज्यसभा के निलंबित सांसदों का संसद में गांधी प्रतिमा पर धरना, जानिये ये अपडेट
हंगामा कर रहे सदस्यों से अध्यक्ष ने अपनी सीटों पर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें प्रश्नकाल के बाद अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा लेकिन सदस्यों ने हंगामा जारी रखा जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। (वार्ता)