Mithali Raj: क्रिकेट को अलविदा कह गई मिताली राज, लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास

डीएन ब्यूरो

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। उन्होंने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी घोषणा की। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मिताली ने क्रिकेट को कहा अलविदा (फाइल फोटो)
मिताली ने क्रिकेट को कहा अलविदा (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। उन्होंने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी घोषणा की।मिताली ने ट्वीट किया मैंने एक छोटी बच्ची के रूप में भारत की जर्सी पहनने का सफ़र शुरू किया था।

यह भी पढ़ें | सूर्यकुमार यादव को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में करेंगे भारत की अगुआई

यह सफ़र ऊंच-नीच से भरा रहा। इस सफ़र की हर घटना ने मुझे कुछ नया सिखाया, और पिछले 23 साल चुनौतीपूर्ण और सुखद रहे। उन्होंने कहा हर सफ़र की तरह, इसका भी अंत होना है।

यह भी पढ़ें | Women Cricket: एलिसा हीली बनीं ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान, भारत दौरे से संभालेंगी कमान

आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप से सन्यास लेती हूं। मिताली ने 1999 में 16 साल की उम्र में भारत के लिए खेलना शुरू किया था। भारत की सर्वकालिक महान खिलाड़ी मिताली ने 12 टेस्ट, 232 एकदिवसीय और 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और एक कप्तान के तौर पर भारत को दो विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचाया।  (वार्ता)










संबंधित समाचार