Rain Forecast: मौसम विभाग ने भारत में बारिश को लेकर जताई ये संभावना, पढ़िये जरूरी अपडेट

डीएन ब्यूरो

इस मौसम में पहले लगाए गए अनुमान से अधिक बारिश होने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आईएमडी ने जतायी ज्यादा बारिश की संभावना
आईएमडी ने जतायी ज्यादा बारिश की संभावना


नयी दिल्ली: भारत में मानसून के इस मौसम में पहले लगाए गए अनुमान से अधिक बारिश होने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने यहां संवाददाताओं से कहा मानसून के इस मौसम में औसत बारिश के दीर्घकालिक अवधि औसत के 103 फीसद रहने की संभावना है।’’ आईएमडी ने अप्रैल में कहा था कि देश में सामान्य वर्षा होगी जो दीर्घकालिक अवधि औसत का 99 प्रतिशत होगी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली: बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार

वर्तमान मानसून मौसम के लिए अद्यतन दीर्घकालिक अवधि पूर्वानुमान जारी करते हुए महापात्र ने कहा, ‘‘देश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी वर्षा होगी।’’ उन्होंने कहा कि मध्य और प्रायद्वीपीय भारत में बारिश के दीर्घकालिक अवधि औसत का 106 फीसद होने की उम्मीद की जा सकती है, जबकि उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सामान्य से कम बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने 29 मई को घोषणा की थी कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने सामान्य निर्धारित समय एक जून से तीन दिन पहले रविवार को केरल पहुंच गया। (भाषा)

यह भी पढ़ें | दिल्ली में इस साल का मई महीना 36 साल में सबसे ठंडा रहा










संबंधित समाचार