डीसीबीए के सचिव बोले- दिल्ली में बढ़ायेंगे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की संख्या

डीएन संवाददाता

डीसीबीए के सचिव प्रो. एके मित्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली में बैडमिंटन के लिए कई प्रतिभावान युवा खिलाड़ी है और हमारा मकसद ज्यादा से ज्यादा से युवा खिलाड़ियों को मौका उपलब्ध कराना है। पूरी खबर..



नई दिल्ली: डीसीबीए के सचिव प्रो. एके मित्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि दिल्ली में बैडमिंटन के लिए कई प्रतिभावान युवा खिलाड़ी है और हमारा मकसद ज्यादा से ज्यादा से युवा खिलाड़ियों को मौका उपलब्ध कराना है। ताकि वे खेल के मामले में आगे जाकर देश का नाम रोशन कर सकें।

कश्मीरी कॉलोनी में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि यहाँ से कई खिलाड़ी आगे जायें और नेशनल-इंटरनेशनल लेवल पर खेलें।

यह भी पढ़ें | Congress Rally at Ramlila Maidan: रामलीला मैदान में कांग्रेस का केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल, जानिये राहुल गांधी के संबोधन की खास बातें

उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका उपलब्ध करान के लिये हम इस तरह के आयोजन करते रहते है और इसके बाद अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हम आगे भेजते हैं।  

शुक्रवार को आयोजित उक्त प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने कहा कि इस समय दिल्ली से अलग-अलग आयु वर्ग के 8-10 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहें हैं। हमने आगामी तीन सालों  लक्ष्य बनाया है कि खिलाड़ियों की ये संख्या 35 तक पहुंचे।  

यह भी पढ़ें | G20 Forum: जानिये नई दिल्ली में कब और कहां होगा जी20 फोरम का आयोजन, पढ़ें पूरी डिटेल

 










संबंधित समाचार