भारत-मारीशस के बीच 50 करोड़ डॉलर का समझौता, अन्य कई मुद्दों पर हुई चर्चा

डीएन संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के बीच शनिवार को मुलाकात हुई। मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया।

भारत-मारीशस के बीच कई करार
भारत-मारीशस के बीच कई करार


नई दिल्ली: मारीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। दोनों देशों के बीच डेलीगेशन लेवल की बातचीत हुई। इसके बाद भारत और मारीशस के बीच 4 करार हुए। भारत ने मॉरीशस को 50 करोड़ डालर की ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

इसके साथ ही दोनों देशों ने समुद्री क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपसी संबंध और गहरे बनाने का संकल्प जताया है। पीएम मोदी और मारीशस के प्रधानमंत्री प्राविंद जगन्नाथ के बीच विस्तृत बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच समुद्रीय सुरक्षा समझौते पर भी हस्ताक्षर किये गये। बाद में मोदी और जगन्नाथ ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया। मोदी ने कहा कि हमारी जड़ें उन लोगों और सोसाइटीज के जरिये जुड़ी हैं जिन्हें हमारी साझा विरासत पर गर्व है।

यह भी पढ़ें: पार्टी से निकाले जाने की बात पर शत्रुघ्न सिन्हा बोले धमकी मत दो, निकालना है तो निकाल दो..

ये 4 करार हुए

यह भी पढ़ें | बुके देकर नहीं बुक देकर करें पीएम का स्वागत

1. 500 मिलियन डॉलर का लाइन ऑफ क्रेडिट करार।

2. मॉरीशस में सिविल सर्विसेज कॉलेज बनाने का करार।

3. मैरीन साइंस और टैक्नोलॉजी की फील्ड में करार।

4. सोलर अलायंस से जुड़ा करार।

यह भी पढ़ें | राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी 20 साल पुराने मित्र

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से की मुलाकात

मॉरीशस पीएम के तीन दिवसीय भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को लेकर चर्चा की। बैठक के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि दोनों देशों के लिए कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार करने का अवसर है।

राजघाट भी गए मारीशस पीएम

पहली बार भारत आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ राजघाट भी गए। वहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए जगन्नाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी और सुरक्षा सहयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी। जगन्नाथ ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान से भी वार्ता कर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की।










संबंधित समाचार