29 जून को गुजरात के दौरे पर पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका से वापस आने के बाद गुजरात के दौरे पर जाएंगे। पीएम 29 जून को राजकोट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जून को गुजरात के राजकोट में रहेंगे। राजकोट में दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करेंगे। पीएम कार्यक्रम में दिव्यांगों को किट वितरित करेंगे।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने गुजरात बाढ़ का लिया जायजा, हालातों की समीक्षा
गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि मोदी 29 जून को राजकोट का दौरा करेंगे। डिप्टी सीएम नितिन ने बताया कि पीएम मोदी ने सौराष्ट्र क्षेत्र के बांधों और जलाशयों को नर्मदा के पानी से भरने के लिए सौनी ‘सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई’ परियोजना की घोषणा की थी। सौनी परियोजना के तहत राजकोट के अजी नदी को नर्मदा से पानी मिलना शुरू हो गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पीएम मोदी एक रोड शो में भाग लेंगें और 18000 से अधिक दिव्यांग जनों को किट प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी 20 साल पुराने मित्र