संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, जानिये इस सत्र से जुड़ी खास बातें

डीएन ब्यूरो

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है। थोड़ी देर बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने वाली है। बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष सरकार क घेरने की तैयारी मं है। जानिये इससे जुड़े अपडेट

संसद की कार्यवाही से पहले बिजनेस एडवाइजरी बोर्ड की बैठक लेते लोक सभा स्पीकर ओम विड़ला
संसद की कार्यवाही से पहले बिजनेस एडवाइजरी बोर्ड की बैठक लेते लोक सभा स्पीकर ओम विड़ला


नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है। थोड़ी देर बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने वाली है। बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष सरकार क घेरने की तैयारी में है। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले लोक सभा स्पीकर ओम विड़ला बिजनेस एडवाइजरी बोर्ड की बैठक ले रहे है। लोक सभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी। बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी 2022 को खत्म हुआ था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का बजट पेश करेंगी। बजटीय प्रस्तावों के लिए संसद की मंजूरी लेना और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करना सरकार के एजेंडा में शीर्ष पर है। 

यह भी पढ़ें | संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जानिये 17वीं लोक सभा का कामकाज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रश्नकाल के बाद केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से राज्य का तीसरा बजट पेश करेंगी। 5 अगस्त 2019 को राज्य से अनुच्छेद 370 और 35 ए समाप्त होने के बाद यह तीसरा बजट होगा। इससे पहले के दोनों बजट 17 मार्च को पेश किए गए थे। बजट में बढ़ोतरी हो सकती है।

लोक सभा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के आम बजट पर चर्चा होगी और इसके बाद जम्मू-कश्मीर के आम बजट को लेकर वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें | Parliament Budget Session: अब सुबह 11 से शाम 6 बजे तक सामान्य रूप से चलेगी दोनों सदनों की कार्यवाही

बजट सत्र के दूसरे चरण विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को बढ़ती बेरोजगारी, कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर में कटौती और युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मामलों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है। 

बजट सत्र के पहले चरण में 29 जनवरी से 11 फरवरी तक दो अलग-अलग पालियों में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही संचालित की गई थी। इस बार कोविड-19 संबंधी हालात में काफी सुधार आने के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से एक साथ चलेगी।










संबंधित समाचार