दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022’ का पुरस्कार वितरण समारोह, जानिये खास बातें
दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022’ के 7वें दिन 29 मई की देर शाम तक टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: ‘दिल्ली कैपिटल बैडमिंटन एसोसिएशन’(डीसीबीए) द्वारा आयोजित ‘दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022’ के 7वें दिन देर शाम तक टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया।
रविवार को ‘दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022’ के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्री किरन रिजिजु शामिल हुए।
यह भी पढ़ें |
ICC World Cup Final: क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार का कौन जिम्मेदार? सुनिये फैंस की ये बेबाक बातें
रिजिजु पूर्व में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री रह चुके हैं। रिजिजु ने युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री रहते हुए युवाओं को प्रेरित करने और खेल को बढ़ावा देने के लिए अहम कदम उठाए जिससे वह खिलाड़ियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।
रिजिजू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डीसीबीए के इस बैडमिंटन टूर्नामेंट को खेलो इण्डिया के साथ जोड़कर इसे जनपद स्तर तक पहुंचाना चाहिए जिससे ओलंपिक मे पदक आ सकें। उन्होने कहा ,'जब मैं खेल मंत्री था तब मैंने खेलो इण्डिया मुहिम के अंतर्गत टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) जूनियर्स प्रतियोगिताएं शुरू कराई थी।
उन्होने कहा कि खेल की शक्ति से सोचने की शक्ति और जीवन शैली दोनों मे परिवर्तन होता है। उन्होने कहा आज मैं यहाँ खिलाड़ियों को प्रेरित करना चाहता हूँ जिससे वो 2024 मे पेरिस मे होने वाली प्रतियोगिताओं मे मेडल ला सकें। महिला और पुरुष खिलाड़ियों के साथ भारत बैडमिंटन के खेल मे पावरहाउस की तरह है।' केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे हमने खेलो इण्डिया अभियान को सफल बनाने मे अप्रत्याशित सफलता प्राप्त किया है।
डीसीबीए अध्यक्ष व पूर्व मंत्री के साथ अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रही डॉ. अमीता सिंह ने मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री रिजिजू का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि पूर्व खेलमंत्री व वर्तमान विधि और न्याय मंत्री की उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है और जोश से भरे दिखाई दे रहे हैं। डॉ. अमीता सिंह ने कहा कि पिछले साल नवंबर 2021 में ‘द ट्रांसफार्म डेल्ही स्टेट रैंकिंग प्राइज़ मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021’ का सफल आयोजन किया गया था।
यह भी पढ़ें |
बैडमिंटन: सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में सिंधु, प्रणीत
डॉ. अमीता सिंह ने कहा कि दिल्ली राज्य मे प्रतिभाशाली महिला और पुरुष खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है अब डीसीबीए उस प्रतिभा को पोषित करके दिशा देने का कार्य कर रहा है जिससे दिल्ली के खिलाड़ी पोडियम फिनिश तक पहुँचे। डॉ. अमीता सिंह ने कहा कि मै बतौर डीसीबीए अध्यक्ष इसे उच्च शिखर तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगी। (वार्ता)